Aaj Sone Chandi ka Bhav Kya hai: Today's gold and silver price: Gold Rates Increase by Rs. 2400 across in country

Aaj Sone Chandi ka Bhav Kya hai: गहने खरीदने वालों को तगड़ा झटका, एक ही बार में 2400 बढ़े गोल्ड के दाम, जानें क्या है आज का भाव

Aaj Sone Chandi ka Bhav Kya hai: गहने खरीदने वालों को तगड़ा झटका, एक ही बार में 2400 बढ़े गोल्ड के दाम, जानें क्या है आज का भाव

Edited By :   Modified Date:  August 3, 2024 / 01:27 PM IST, Published Date : August 3, 2024/1:27 pm IST

कराची: Aaj Sone Chandi ka Bhav Kya hai महंगाई को लेकर हर कोई परेशान है। रोजमर्रा में उपयोग होने वाले चीजों के दामों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। जिससे लोगों के घरों का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। महंगाई हर वर्ग के लोगों पर असर डाल रहा है। बात करें पाकिस्तान में तो यहां पेट्रोल से लेकर हर चीजों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। तो दूसरी ओर यहां सोने चांदी के दामों पर ग्रहण लगा हुआ है। इसी बीच महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की आम जनता को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। यहां सोने दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

Read More: Big Picture with RKM: फिर शिवराज का ‘आगाज’.. क्या शीर्ष नेतृत्व का विकल्प बन पाएंगे मामा? देखें शिवराज सिंह चौहान की कार्यशैली पर हमारा बिग पिक्चर

Aaj Sone Chandi ka Bhav Kya hai ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत 2,400 रुपए बढ़कर 257,300 रुपए पर पहुंच गई है। जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री 254,900 रुपए पर हुई थी। इसी तरह, 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 2,057 रुपए बढ़कर 220,593 रुपए पर बिक रही है।, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री 218,536 रुपए पर हुई थी।

Read More: Van Devi Pooja in Jungle: वन देवी को मनाने के लिए कर रहे थे पूजा, अचानक श्रद्धालुओं पर धड़ाम से गिरा पेड़, मची चीख पुकार

22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 200,324 रुपए से बढ़कर 202,210 रुपये पर पहुंच गई। प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत क्रमश: 2,900 रुपए और 2,486.28 रुपये पर स्थिर रही। एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत भी 26 डॉलर बढ़कर 2,432 डॉलर से 2,458 डॉलर पर पहुंच गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers