Gold Rate Today: Gold becomes costlier by 1600 rupees

Gold Rate Today: 1600 रुपए महंगा हुआ सोना, अब 24 कैरेट गोल्ड खरीदने के लिए चुकाना होगा इतना पैसा, जानें क्या है चांदी के दाम

Gold Rate Today: 1600 रुपए महंगा हुआ सोना, अब 24 कैरेट गोल्ड खरीदने के लिए चुकाना होगा इतना पैसा, जानें क्या है चांदी के दाम

Edited By :   Modified Date:  October 30, 2024 / 08:08 AM IST, Published Date : October 30, 2024/8:08 am IST

इस्लामाबाद: Gold Rate Today भारत में धनतेरस से दिवाली के 5 दिनों के त्योहार की शुरुआत हो गई है। जिसके बाद आज नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। दिवाली के त्योहार को देखते हुए सार्राफा बाजार सज कर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। वहीं इस सीजन जमकर सोने चांदी की खरीदी हो रही है। वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में आभूषण के दामों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अगर आप भी पाकिस्तान में रहते हैं और आप सोना चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, महांगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। यहां सोने चांदी के दामों में जबदस्त इजाफा हुआ है।

Read More: Budhwar Rashifal : आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भगवान गणेश, हर इच्छा होगी पूरी, जातकों की कंगाली हो जाएगी दूर 

Gold Rate Today ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन ने बताया कि 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत 1,600 रुपए बढ़कर 285,000 रुपये पर बिकी है, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री 283,400 रुपए पर हुई थी। इसी तरह 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 1,372 रुपए बढ़कर 244,342 रुपए पर बिकी, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री 242,970 रुपए पर हुई थी।

Read More: Aaj ka Rashifal: मेष और मकर वालों को आज होगा धनलाभ, इन 3 राशिवालों की बढ़ेगी परेशानी, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन 

22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 222,722 रुपये से बढ़कर 223,980 रुपये पर पहुंच गई। प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत क्रमश: 3,350 रुपये और 2,872.08 रुपये पर स्थिर रही। एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत भी 16 डॉलर बढ़कर 2,755 डॉलर से 2,739 डॉलर पर पहुंच गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो