मजबूत त्योहारी मांग से सोना 200 रुपये मजबूत, चांदी में 665 रुपये का उछाल |

मजबूत त्योहारी मांग से सोना 200 रुपये मजबूत, चांदी में 665 रुपये का उछाल

मजबूत त्योहारी मांग से सोना 200 रुपये मजबूत, चांदी में 665 रुपये का उछाल

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2024 / 06:52 PM IST
,
Published Date: October 3, 2024 6:52 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) चालू त्योहारों के मौसम के लिए स्टॉकिस्टों और खुदरा उपभोक्ताओं की ताजा लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी लौट आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बहुमूल्य धातु का भाव 200 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

मंगलवार को सोना 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 665 रुपये की तेजी के साथ 93,165 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये बढ़कर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। मंगलवार को पिछले बंद भाव में यह 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

बुधवार को ‘गांधी जयंती’ के अवसर पर सर्राफा बाजार बंद रहा था।

व्यापारियों ने कहा कि नवरात्रि की शुरुआत में मांग बढ़ने से धारणा बेहतर हुई है। नवरात्रि के दौरान बहुमूल्य धातुओं की खरीद को शुभ माना जाता है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस प्रमुख हरीश वी ने कहा, ‘‘त्योहारों के व्यस्त मौसम के बीच आभूषणों की मांग में संभावित वृद्धि और कमजोर भारतीय रुपये ने भी घरेलू बाजार में सोने में तेजी को समर्थन दिया।’’

इस बीच, वायदा कारोबार में, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर डिलिवरी वाले सोने का अनुबंध 440 रुपये या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

हालांकि, एमसीएक्स में चांदी 225 रुपये या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 91,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

एशियाई कारोबारी घंटों में, कॉमेक्स सोना 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,665.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में तेजी के कारण कीमती धातुओं पर दबाव पड़ने से बृहस्पतिवार को सोने में मामूली गिरावट आई।’’

वैश्विक स्तर पर चांदी 0.36 प्रतिशत गिरकर 31.81 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)