नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) दीपावली के ठीक पहले जोरदार लिवाली के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को पहली बार सोने की कीमत 1,000 रुपये के जबर्दस्त उछाल के साथ 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपये बढ़कर 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया।
स्थानीय बाजारों में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,000 रुपये चढ़कर 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।
पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 81,400 रुपये और 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेज उछाल का श्रेय दिवाली के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की भारी खरीदारी के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अनिश्चित भू-राजनीतिक स्थिति के कारण मजबूत वैश्विक रुख को दिया।
सोने की कीमत पिछले साल 29 अक्टूबर से 35 प्रतिशत बढ़कर 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। उस समय सोने की कीमत 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
इस बीच, लगातार पांचवें दिन बढ़त को जारी रखते हुए चांदी भी 1,300 रुपये उछलकर 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम था।
चांदी की कीमत पिछले वर्ष के 29 अक्टूबर के बाद से 36 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,01,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। पिछले साल इस समय चांदी का भाव 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम था।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 0.60 प्रतिशत या 16.80 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,797.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जिंस शोध के विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, अमेरिका और जापान में बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता के साथ-साथ ब्याज दरों पर और अधिक संकेतों की उम्मीदसे सुरक्षित-निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग को बढ़ावा मिलने से इसकी कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।
इस सप्ताह की शुरुआत में सर्राफा बाजार में मंदी रही क्योंकि ईरान पर इजरायल द्वारा कम गंभीर हमले ने पश्चिम एशिया में तनाव कम होने की कुछ उम्मीदें जगाईं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विपक्ष के नए हमलों के बीच अदाणी की कंपनियों का…
15 mins agoसरकार ने कीमतों पर नियंत्रण को रेल से प्याज की…
32 mins ago