सोना 300 रुपये बढ़कर 80,300 रुपये पर, चांदी में 500 रुपये की तेजी |

सोना 300 रुपये बढ़कर 80,300 रुपये पर, चांदी में 500 रुपये की तेजी

सोना 300 रुपये बढ़कर 80,300 रुपये पर, चांदी में 500 रुपये की तेजी

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 07:27 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 7:27 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत लगातार तीसरे सत्र में 300 रुपये बढ़कर 80,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

व्यापारियों ने कहा कि पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) द्वारा लगातार दूसरे महीने अपने भंडार में वृद्धि की खबर के बाद इस कीमती धातु में उछाल आया।

पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

बृहस्पतिवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 300 रुपये बढ़कर 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम के पिछले बंद भाव से 500 रुपये बढ़कर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

इसके अलावा, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलिवरी वाले सोने का अनुबंध 247 रुपये बढ़कर 77,994 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

वायदा कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च डिलिवरी वाली चांदी 593 रुपये बढ़कर 91,531 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 10 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,682.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘शेयर बाजार में जोखिम कम करने की धारणा और चीन से कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़े के बीच बृहस्पतिवार को सोने में तेजी आई। पारंपरिक सुरक्षित निवेश परिसंपत्ति के रूप में सोने की मांग बढ़ी।

गांधी ने कहा, ‘‘चीन की उपभोक्ता मुद्रास्फीति शून्य हो गई है। इसमें लगातार चौथे महीने में गिरावट आई, जिससे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में वृद्धि को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।’’

एशियाई बाजार घंटों में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.83 प्रतिशत बढ़कर 30.95 डॉलर प्रति औंस हो गया।

भाषा राजेश

राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers