नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 700 रुपये टूटकर 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 74,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि सोने की ही तरह जबकि चांदी का भाव 2,000 रुपये लुढ़ककर 83,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ जिसका कारण औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठाव था।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपए गिरकर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछला बंद भाव 73,850 रुपये था।
घरेलू स्तर पर, व्यापारियों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग को बताया।
वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,522.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोमवार को सोने में गिरावट आई, क्योंकि अमेरिका में मिश्रित रोजगार आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व की आगामी ब्याज दरों में कटौती के आकार को लेकर संदेह बढ़ा दिया है।’’
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस शोध) मानव मोदी के अनुसार, पिछले सप्ताह के अंत में सोने की कीमत में गिरावट आई, जो मिश्रित रोजगार आंकड़ों और कुछ फेडरल रिजर्व अधिकारियों की टिप्पणियों के बाद रिकॉर्ड स्तर से पीछे हट गई, जिसमें अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती पर संदेह जताया गया।
मोदी ने कहा कि व्यापारी इस सप्ताह के अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें मुद्रास्फीति और उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) शामिल हैं, ताकि ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के अगले कदम का अनुमान लगाया जा सके।
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी की कीमतें मामूली बढ़त के साथ 28.44 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)