Sone Chandi Ka Bhav: सोने-चांदी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इतने रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, जानें क्या है चांदी का भाव |

Sone Chandi Ka Bhav: सोने-चांदी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इतने रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, जानें क्या है चांदी का भाव

सोने-चांदी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी, Sone Chandi Ka Bhav: Good news for people thinking of buying gold and silver

Edited By :  
Modified Date: April 9, 2025 / 12:10 AM IST
,
Published Date: April 8, 2025 8:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोने की कीमत 200 रुपये घटकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
  • चांदी की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 92,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
  • विदेशी बाजारों में सोना 0.82% बढ़कर 3,007.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

नई दिल्ली:  Sone Chandi Ka Bhav स्थानीय बाजारों में कमजोर मांग के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये गिरकर 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में यह 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, पिछले पांच सत्रों की गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में उछाल आया और यह 200 रुपये बढ़कर 92,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम था। इस बीच, विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 0.82 प्रतिशत बढ़कर 3,007.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Read More : Jabalpur News: शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, छात्राओं से ऐसी डिमांड करता था इस कॉलेज का प्रोफेसर, ABVP ने खोला मोर्चा 

Sone Chandi Ka Bhav एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा), जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘रुपये की कमजोरी ने तेजी को और बढ़ाया, जिससे सोने में तेजी के साथ सकारात्मक कारोबार हुआ। डॉलर इंडेक्स के 102 अंक के आसपास रहने से वैश्विक धारणा सतर्क रही, जिससे सर्राफा कीमतों पर कोई खास असर नहीं पड़ा।’’ त्रिवेदी ने कहा कि हालांकि, शुल्क तनाव, मुख्य कारक बना रहा, क्योंकि अमेरिकी व्यापार उपायों के खिलाफ चीन के आक्रामक रुख ने सुरक्षित-पनाहगाह के रूप में इसकी मांग को फिर से जगा दिया।

Read More : Jio Finance Share Price: शेयर के भाव में जबरदस्त उछाल, एक्सपर्ट ने रखा होल्ड का रुख, ये है नया टारगेट प्राइस – NSE: JIOFIN, BSE:543322 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी के अनुसार, बाजार प्रतिभागी इस सप्ताह के व्यापक आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नवीनतम नीतिगत बैठक के नतीजे भी शामिल हैं।गांधी ने कहा कि इसके अलावा, बृहस्पतिवार को अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और शुक्रवार को उत्पादक मूल्य सूचकांक भी फेडरल रिजर्व नीति के भविष्य के मार्ग के बारे में संकेत देंगे। एशियाई कारोबारी घंटों में हाजिर चांदी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 30.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

सोने की कीमत में क्या बदलाव हुआ है?

सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है।

चांदी की कीमत में कितना बदलाव आया है?

चांदी की कीमत 200 रुपये बढ़कर 92,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव का कारण क्या था?

स्थानीय बाजारों में कमजोर मांग और डॉलर इंडेक्स के प्रभाव से सोने की कीमतों में गिरावट आई, जबकि चांदी की कीमतों में पिछले पांच सत्रों की गिरावट के बाद उछाल देखा गया।

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत कैसी रही?

विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 0.82 प्रतिशत बढ़कर 3,007.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का सोने की कीमतों पर क्या असर हो सकता है?

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नवीनतम नीतिगत बैठक के नतीजे और अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) जैसे आंकड़े सोने की कीमतों पर असर डाल सकते हैं।