नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन नरमी जारी रही और यह 200 रुपये टूटकर 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी।
कारोबारियों ने कहा कि हालांकि, चांदी की कीमत 2,400 रुपये के उछाल के साथ 92,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी बाजार में तेजी का रुख, मुख्य रूप से औद्योगिक मांग के कारण है।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। सोमवार को यह 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स (जिंस बाजार) सोना वायदा 7.40 डॉलर प्रति औंस या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 2,665.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के विश्लेषक (जिंस शोध) मानव मोदी ने कहा, ‘‘पिछले सत्र में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई, जो कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ब्रिक्स देशों पर भारी शुल्क लगाने की चेतावनी के बाद डॉलर में मजबूती के बाद आई।’’
मोदी ने कहा कि ट्रम्प की चेतावनी ने ब्रिक्स सदस्य देशों की मुद्राओं को नुकसान पहुंचाया और डॉलर को ऊंचा कर दिया, क्योंकि कारोबारियों को अमेरिका की ओर से और भी अधिक संरक्षणवादी नीतियों की आशंका है। इससे रुपये में और गिरावट आई और यह अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।
उन्होंने कहा कि इजराइल-हिजबुल्लाह युद्धविराम के जारी रहने के संकेतों से भी सोने की सुरक्षित निवेश के मांग में कमी आई, हालांकि रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव ने कुछ सुरक्षित खरीदारी को जारी रखा।
एबन्स होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता के अनुसार, उम्मीद से बेहतर अमेरिकी विनिर्माण पीएमआई आंकड़ों के कारण अमेरिकी डॉलर को मजबूती मिली, जिससे सोने की कीमतें लगभग स्थिर रहीं।
एशियाई बाजार में चांदी 1.93 प्रतिशत बढ़कर 31.46 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
करमन ड्रोन्स ने यूएवी के विकास के लिए टीसीएल के…
28 mins ago