नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।
सोमवार को सोने की कीमत 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
हालांकि, चांदी 500 रुपये की तेजी के साथ 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी मंगलवार को 100 रुपये घटकर 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 2,628.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा।
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के ईबीजी – जिंस और मुद्रा शोध के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, ‘‘छुट्टियों की वजह से कम कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में स्थिरता रही और पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद कीमतों में मजबूती देखी गई। हालांकि, विदेशी बाजार में डॉलर के मजबूत होने से कीमतों पर दबाव बना रहा।’’
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी के अनुसार, क्रिसमस की छुट्टियों से पहले इस सप्ताह कारोबार का आकार अपेक्षाकृत शांत दिखा।
गांधी ने कहा कि शुक्रवार की गिरावट के बाद अमेरिकी डॉलर में सुधार कीमती धातुओं के लिए एक प्रतिकूल स्थिति है।
हालांकि, विदेशी बाजारों में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.13 प्रतिशत गिरकर 30.15 डॉलर प्रति औंस रह गया।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)