Gold Price Today: There is a huge fall in the price of gold, the price of 18 carat gold came at Rs 35480

Gold Price Today: गोल्ड के दाम में भारी गिरावट, 35480 रुपये पर आया 18 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Price Today: There is a huge fall in the price of gold, the price of 18 carat gold came at Rs 35480

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: October 14, 2021 12:47 pm IST

Gold Price Today 13th Oct 2021 : नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन में जहां बाजारों में रौनक छाई हुई है वहीं  इसके बावजूद सोना थोड़ा सस्ता हुआ है, जबकि चांदी मजबूत हुई है। 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से सोना अभी भी करीब 9000 रुपये सस्ता है।

पढ़ें- सभी स्कूलों में ‘आरोग्य वाटिका’ लगाने के निर्देश, छात्रों की बढ़ेगी प्रतिरोधक क्षमता

आज 24 कैरेट सोना महज 28 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 47307 रुपये पर पहुंच गया । वहीं, चांदी का हाजिर भाव मंगलवार के मुकाबले 111 रुपये प्रति किलो चढ़कर 60932 रुपये पर पहुंच गया है।

पढ़ें- सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारा गया जैश का शीर्ष कमांडर शम सोफी

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले बुधवार को 18 कैरेट सोना जहां 21 रुपये सस्ता होकर 35480 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला तो 23 कैरेट सोने का रेट 27 रुपये गिरकर अब 47118 रुपये पर आ गया है।

पढ़ें- ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5-10 हजार में होती थीं बुक.. 4 युवतियों के साथ सरगना गिरफ्तार

अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 8947 रुपये सस्ता रह गया है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 14259 रुपये सस्ती है।

पढ़ें- बाघों के बाड़े में दाखिल हो गया डॉगी, सामने एक साथ 5 बाघ आने के बाद भी नहीं भागा.. वीडियो वायरल

जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 43333 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर 14 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह अब 27675 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1500 रुपये का अंतर आ सकता है।

 

 

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers