Gold Price today : बस थोड़ा सा इंतजार और फिर खरीदें सस्ता सोना, सरकार ने तय किए भाव

Gold Price today : सरकार एक बार फिर से लोगों को सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही है। सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 की दूसरी

  •  
  • Publish Date - September 10, 2023 / 10:37 AM IST,
    Updated On - September 10, 2023 / 10:58 AM IST

नई दिल्ली : Gold Price today :  त्योहारी सीजन में लोग सोने और चांदी की जमकर खरीदी करते हैं, ऐसे में सरकार एक बार फिर से लोगों को सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही है। सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 की दूसरी सीरीज कल यानी 11 सितंबर से शुरू होने जा रही है। पांच दिन तक लोग इस स्कीम के तहत कम कीमत पर सोना खरीद सकेंगे। सरकार बाजार भाव से कम कीमत पर सोना बेचती है और इस बार सोने की कीमत 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है।

यह भी पढ़ें : Surya pujaa vidhi: रविवार को सुबह उठकर ऐसा काम करने से खुल जाएंगे किस्मत के द्वार, जानें सही नियम और पूजा की विधि 

लोग 15 सितंबर तक खरीद सकेंगे सोना

सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज में लोग 11 सितंबर से 15 सितंबर तक सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। RBI की ओर से गोल्ड बॉन्ड स्कीम की इस किश्त की सेटलमेंट डेट 20 सितंबर 2023 तय की गई है। गौरतलब है कि इस सरकारी योजना को अब तक लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है और इस साल के लिए खोली गई पहली सीरीज को बीते 19 जून 2023 को ओपन किया गया था और 23 जून तक इसे सब्सक्राइब्ड किया गया था।

ऑनलाइन खरीद पर मिलेगी अतिरिक्त छूट

Gold Price today :  इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें खरीदे जाने वाले सोने का भाव पहले से ही बाजार भाव की तुलना में कम रखा जाता है और उस पर ऑनलाइन खरीद करने वाले लोगों को अतिरिक्त छूट भी दी जाती है। यानी Gold में निवेश करने के ये सबसे शानदार मौका साबित हो सकता है। बता दें कि इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश किया जा सकता है। ऑनलाइन अप्लाई करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जाती है। इस हिसाब से देखें तो 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय की गई कीमत, ऑनलाइन खरीदारों के लिए महज 5,873 रुपये प्रति ग्राम रहेगी।

यह भी पढ़ें : Online Satta: ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए की satta patti के साथ सटोरिया गिरफ्तार… 

सरकार ने 2015 में शुरू की थी स्कीम

Gold Price today :  यह सरकार की तरफ से शुरू की गई एक खास पहल है। गोल्ड की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना योजना नवंबर 2015 में लाई गई थी। सरकार की इस योजना के तहत बाजार से कम कीमत पर Gold में निवेश किया जा सकता है. इसमें किए गए निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश करते हैं। लॉन्चिंग ईयर यानी साल 2015-16 में स्कीम के तहत सोने का भाव 2,684 रुपये प्रति ग्राम था, वहीं 2023-24 की दूसरी सीरीज के लिए 5,923 रुपये है। यानी पिछले सात साल में इस स्कीम ने लगभग 120 फीसदी का रिटर्न दिया है।

ऐसे तय की जाती है सोने की कीमत

निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाली इस SGB Scheme का सीधा उद्देश्य फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करना है। गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा, जो 999 शुद्धता वाले गोल्ड का क्लोजिंग प्राइस के आधार पर होता। साफ शब्दों में कहें तो गोल्ड बॉन्ड के दाम सब्सक्रिप्शन अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम तीन कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए की तरफ से जारी 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के सिम्पल एवरेज के आधार पर तय होते हैं।

यह भी पढ़ें : CG Dhan Kharidi 2023 Price: भूपेश सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, अब एक एकड़ में खरीदेगी 20 क्विंटल धान

गोल्ड बॉन्ड कहां से और कितना खरीद सकते हैं

Gold Price today : RBI भारत सरकार की ओर से ये गोल्ड बॉन्ड जारी करता है। ये बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) के माध्यम से बेचे जाते हैं।

स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है, जबकि खरीदार कम से कम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी एक फाइनेंशियल ईयर में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोना खरीदा जा सकता है. अविभाजित हिंदू परिवारों और ट्रस्‍टों के लिए ये ये लिमिट 20 किलो तय की गई है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा समय-समय पर इसमें बदलाव किया जा सकता है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें