Gold Price Today: Gold Prices Drop Further by Rs.500 in today

Gold Price Today: नवरात्रि की महानवमी पर सोना खरीदने का शानदार मौका, एक ही बार में इतने रुपए गिरे गहने के दाम, ये रहा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Price Today: नवरात्रि की महानवमी पर सोना खरीदने का शानदार मौका, एक ही बार में इतने रुपए गिरे गहने के दाम, ये रहा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2024 / 10:45 AM IST
,
Published Date: October 11, 2024 10:45 am IST

इस्लामाबाद: Gold Price Today आज के दौर में हर कोई महंगाई से परेशान है। खाने-पीने की चीजों के बाद अब सोने चांदी की कीमतों में आग लगी हुई है। महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, आने वाले दिनों में दशहरा और दिवाली का त्योहार आने वाला है, लेकिन इससे पहले सोने चांदी के दामों में ​जबरदस्त गिरावट आई है। आइए जानते हैं क्या है 24 कैरेट सोने की कीमत।

Read More: मिथुन समेत इन पांच राशि के जातकों को आज मिलेगी बड़ी खुशखबरी, मां सिद्धिदात्री का मिलेगा आशीर्वाद 

Gold Price Today 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत में 500 रुपये की और गिरावट आई 271,200 रुपये पर बिका, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 271,700 रुपये पर बिका था। ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 429 रुपये घटकर 232,939 रुपये से 232,510 रुपये पर आ गई, जबकि 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 213,527 रुपये से घटकर 213,134 रुपये पर आ गई।

Read More: Today Rashifal : आज नवरात्रि का नौवां दिन.. इन राशियों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, मां सिद्धिदात्री की कृपा से बन जाएंगे बिगड़े काम 

प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत क्रमश: 3,050 रुपये और 2,614.88 रुपये पर स्थिर रही। एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2,617 डॉलर से 4 डॉलर घटकर 2,613 डॉलर पर आ गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers