नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 172 रुपये की गिरावट के साथ 47,246 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पढ़ें- ‘कट’ बोलने के बाद भी एक्ट्रेस नहीं रूकी.. करती रहीं KISS..’सीरियल किसर’ के साथ चल रहा था बोल्ड सीन
रिकॉर्ड कीमत से 8,000 रुपये सस्ता हुआ सोना
सोने का भाव बीते साल अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था। अगस्त, 2020 में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। वर्तमान में सोने का 47,246 रुपये प्रति दस ग्राम है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
अगर हम सोने के मौजूदा भाव की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो सोना अपनी रिकॉर्ड कीमत से 8,000 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया है।
चांदी के भी फिसले दाम
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,418 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके विपरीत, चांदी की कीमत 342 रुपये की तेजी के साथ 60,508 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,166 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
पढ़ें- बेंगलुरू में भूकंप.. 5 मिनट के अंदर दो बार हिली धरती
विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 31 पैसे की तेजी के साथ 75।59 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली लाभ के साथ 1,797 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22।53 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
पढ़ें- भारत में अब तक ‘ओमिक्रॉन’ के 213 मामले आए सामने.. 90 लोग हो चुके हैं संक्रमण से मुक्त
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थिति जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में मंगलवार को हाजिर सोने की कीमत 0।36 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,797 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रही।’’
रोमेश कुमार पुरी आईडीएसए के महासचिव नियुक्त
39 mins ago