Gold Price Today october : नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों में ही हल्की तेजी दिख रही है। अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.00 पर MCX पर गोल्ड में 0.01 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1795.13 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 23.52 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी।
गुरुवार को सोने के हाजिर दामों में अच्छी उछाल आई थी। दिल्ली के सर्राफा बाजार में कल सोना 455 रुपये की तेजी के साथ 46,987 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 894 रुपये के उछाल के साथ 61,926 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,032 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी. वायदा बाजार में भी उछाल आई थी. यहां सोने का भाव 44 रुपये बढ़कर 47,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
सोने की कीमत 47,900 से 48,100 के रेंज में चल रही है जो इसके रिकॉर्ड हाई से लगभग 8,000 रुपये सस्ता है. पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंचा था, जिसके बाद इस साल की शुरुआत में इसके दाम 12,000 रुपये तक गिर गए थे लेकिन फिर इसने रिकवरी की. फिलहाल सोना फिर से मजबूती दिखा रहा है. आने वाले कुछ हफ्तों में इसके दामों में फिर से वृद्धि देखी जा सकती है।
पढ़ें- रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 में ब्लास्ट, CRPF के 6 जवान घायल, 1 की हालत गंभीर
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 48,125
995- 47,932
916- 44,083
750- 36,094
585- 28,153
सिल्वर 999- 63,290
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,797, 8 ग्राम पर 38,376, 10 ग्राम पर 47,970 और 100 ग्राम पर 4,79,700 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 46,970 पर बिक रहा है।
पढ़ें- सिगरेट पीने की बात पर इतना बढ़ा विवाद, 5 आरोपियों ने युवक पर चाकू से किए कई वार.. हालत गंभीर
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,850 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,110 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,970 और 24 कैरेट सोना 47,970 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,300 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,000 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,050 और 24 कैरेट 49,140 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं।
बोहरिंजर ने मारेक रोग से लड़ने के लिए पेश किया…
31 mins ago