Gold Price Falls 8000 Per 10 Gram from All Time High

8,000 रुपए कम कीमत पर मिल रहा 10 ग्राम Gold! जानिए क्या है ताजा भाव

8,000 रुपए कम कीमत पर मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड, जानिए क्या है ताजा भाव! Gold Price Falls 8000 Per 10 Gram from All Time High

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: December 13, 2021 10:02 pm IST

नई दिल्ली: Gold Price Falls 8000  दिवाली के बाद से भारत में शादी का सीजन शुरू हो गया है। शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। सोमवार को भी सर्राफा बाजार का यही हाल रहा। सोमवार सुबह 10.24 बजे गोल्ड 37 रुपए या 0.08% की तेजी लेकर 48,201 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। इसका एवरेज प्राइस 48,178 रुपये चल रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड फ्यूचर 48,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read More: पीरियड के दौरान दर्द भूलकर जिम पहुंची सारा अली खान, बताया कैसा था उन दिनों में वर्कआउट का अनुभव

Gold Price Falls 8000  बता दें कि गोल्ड ने पिछले एक महीने में औसत कारोबार किया है, इसमें कोई अचानक गिरावट या बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई है, लेकिन अब भी इसकी कीमत इसके रिकॉर्ड हाई से 8,000 रुपए सस्ती चल रही है। अगस्त, 2020 में सोना 56,200 के स्तर पर पहुंचा था, उसके बाद से सोने ने जो गिरावट ली है, सोना उस लेवल तक दोबारा नहीं पहुंच पाया है।

Read More: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, बनी ये रणनीति

अगर सिल्वर फ्यूचर की बात करें तो 204 रुपए या 0.33 % की बढ़त लेकर चांदी 61,355 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी। इसका औसत रेट आज 61,331 रुपए प्रति यूनिट है। आखिरी क्लोजिंग 61,151 रुपए पर हुई थी। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो Goldprice.org पर सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास गोल्ड फ्यूचर 0.10% की तेजी के साथ 4,345 रुपए प्रति ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, सिल्वर में 0.41 फीसदी की अच्छी तेजी आई थी और मेटल 54,160 रुपए के स्तर पर था।

Read More: डॉ एस भारतीदासन बने छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष, बशीर अहमद खान चुने गए महासचिव

 
Flowers