नई दिल्ली: Gold Price Decrease 2000 RS शेयर बाजार और अमेरिकी डॉलर के दाम में उतार चढ़ाव का असर भारतीय सर्राफा बाजार में भी दिखने लगा है। उतार चढ़ाव के चलते सोने-चांदी की कीमतों में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। लेकिन अमेरिकी बॉन्ड यील्ड ने ओवरसोल्ड जोन से रिबाउंड किया है और इसने सोने की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगा दिया है।
Gold Price Decrease 2000 RS सप्ताह के मध्य में सोने की कीमतों में कुछ खरीदारी देखी गई, जब डॉलर इंडेक्स कुछ समय के लिए 103 के स्तर से नीचे चला गया। फिलहाल बाजार में सोने की कीमत के लिए सकारात्मक माहौल है और जानकार किसी को भी ‘गिरावट पर खरीदारी’ की रणनीति बनाए रखने की सलाह देते हैं।
बीते हफ्ते अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में ओवरसोल्ड जोन से उछाल देखा गया। इससे सोने पर ब्रेक लगा। शुक्रवार को मध्य सत्र के दौरान सोने का रेट बढ़ने लगा और डॉलर इंडेक्स 103 के स्तर से नीचे आ गया। शुक्रवार को पिछले कुछ घंटों के कारोबार में सोने में फिर से मुनाफावसूली देखी गई।