नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली तथा रुपये के मूल्य में गिरावट आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 350 रुपये की तेजी के साथ 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
कारोबारियों ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में संघर्ष की स्थिति के कारण बढ़ते वैश्विक तनाव से भी इस सुरक्षित-संपत्ति को मजबूती मिली है।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
चांदी में लगातार चौथे दिन भी तेजी जारी रही। आज चांदी की कीमत 900 रुपये बढ़कर 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। कम कारोबारी सत्र वाले इस सप्ताह के दौरान चांदी में 3,550 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बृहस्पतिवार के 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 350 रुपये बढ़कर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
कारोबारियों के अनुसार रुपये के कमजोर होने से सोने जैसी सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों की मांग बढ़ी है।
रुपये में लगभग दो वर्षों में सबसे बड़ी गिरावट आई और यह अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 85.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इसके बाद संभवत: केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप से इसकी कुछ गिरावट की भरपाई करने में मदद मिली। शुक्रवार को बैंकों और आयातकों की महीने के अंत में डॉलर मांग बढ़ने के बीच मजबूत डॉलर के कारण यह 23 पैसे की गिरावट के साथ 85.50 (अस्थायी) के अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई कारोबारी सत्र में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना वायदा 13.70 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,640.20 डॉलर प्रति औंस रहा।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जिंस शोध के विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर, शुक्रवार को क्रिसमस की छुट्टियों के बाद कम कारोबार के बीच सोने की कीमतों में गिरावट आई। इसका कारण जनवरी में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यभार संभालाने के बाद शुल्क दर, कर बदलाव सहित प्रमुख नीतिगत बदलावों की संभावना जतायी जा रही है।
वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.74 प्रतिशत गिरकर 30.17 डॉलर प्रति औंस रहा। भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)