हाजिर मांग में तेजी से सोने का वायदा भाव चढ़ा |

हाजिर मांग में तेजी से सोने का वायदा भाव चढ़ा

हाजिर मांग में तेजी से सोने का वायदा भाव चढ़ा

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 01:38 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 1:38 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) मजबूत हाजिर मांग से सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 108 रुपये चढ़कर 87,886 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंधों में सोने का भाव 108 रुपये या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 87,886 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसमें 10,809 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने की कीमतों में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव मामूली रूप घटकर 3,022.78 डॉलर प्रति औंस रहा।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)