नयी दिल्ली, 6 सितंबर । कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 71 रुपये की गिरावट के साथ 46,503 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,574 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इसके विपरीत चांदी 263 रुपये की तेजी के साथ 64,168 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। चांद पिछले कारोबारी सत्र में 63,905 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,826 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 24.78 डॉलर प्रति औंस पर थे।
read more: तालिबान प्रवक्ता ने पाकिस्तान के आईएसआई प्रमुख और मुल्ला बरादर के बीच बैठक की पुष्ट की
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में सुधार के कारण सोमवार को सोने में दो महीने के उच्च स्तर पर कारोबार हुआ और बिकवाली देखने को मिली।
Follow us on your favorite platform: