Gold-Silver Price Latest Update: सोने की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड.. पार किया 92 हजार का आंकड़ा, चांदी की कीमत में भी भारी बढ़ोतरी, जानें अब कितना हो गया भाव? |

Gold-Silver Price Latest Update: सोने की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड.. पार किया 92 हजार का आंकड़ा, चांदी की कीमत में भी भारी बढ़ोतरी, जानें अब कितना हो गया भाव?

Gold-Silver Price Latest Update: सोने की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड.. पार किया 92 हजार का आंकड़ा, चांदी की कीमत में भी भारी बढ़ोतरी

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2025 / 08:26 PM IST
,
Published Date: March 28, 2025 8:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शुक्रवार को सोने की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड  
  • शुक्रवार को सोने की कीमत 92,150 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • चांदी की कीमतों में 1,300 रुपए की तेजी

Gold-Silver Price Latest Update: नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में आई तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 1,100 रुपए के उछाल के साथ 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। बता दें कि, पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 91,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतों में 1,300 रुपए की तेजी आई और यह गुरुवार के बंद स्तर 1,01,700 रुपए प्रति किलोग्राम के मुकाबले 1,03,000 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच गई। मालूम हो कि, चांदी की कीमत 19 मार्च को 1,03,500 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गईं थी।

Read More: EPF Withdrawal New Rules: खुशखबरी… अब ATM ही नहीं UPI से भी निकाल सकेंगे EPF खाते में जमा पैसे, इस दिन से लागू होगा नियम

वित्त वर्ष 2024-25 में सोने की कीमतों में पिछले साल एक अप्रैल को 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में 23,730 रुपए यानी 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रखते हुए 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये उछलकर 91,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले बाजार बंद में यह 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। HDFC सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में तेजी जारी है और शुक्रवार को इसने नया रिकॉर्ड बनाया। वैश्विक व्यापार युद्ध के बढ़ने और आर्थिक विकास पर इसके प्रभाव की आशंका से सोने में तेजी आई है।’’

Read More: Delhi EV Policy 2.0: हटाए जाएंगे 10 साल पुराने ऑटो, पेट्रोल बाइक और स्कूटर पर भी लगेगा बैन! सरकार ला रही नई ईवी पॉलिसी

एलकेपी सिक्योरिटीज में शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि दो अप्रैल से जवाबी शुल्क लागू होने के साथ व्यापार अनिश्चितता और बढ़ने की आशंका है। वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 3,086.08 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, कॉमेक्स सोना वायदा 3,124.40 डॉलर प्रति औंस के एक और उच्च स्तर पर पहुंच गया। कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, कॉमेक्स सोना वायदा व्यापार युद्ध की बढ़ती चिंताओं के कारण रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। राष्ट्रपति ट्रंप के वाहन आयात शुल्क और यूरोपीय संघ और कनाडा के खिलाफ शुल्क को लेकर चेतावनी ने सुरक्षित-निवेश की मांग को तेज कर दिया।

Read More: PM Vidyalakshmi Yojana: पढ़ाई के बीच नहीं आएगा पैसा.. सस्ती दरों पर मिलेगा एजुकेशन लोन, इस बैंक ने शुरू की खास स्कीम, जानें डिटेल्स 

Gold-Silver Price Latest Update: ब्रोकरेज कंपनी ने एक परिपत्र में कहा कि वैश्विक स्तर पर तनाव और मजबूत केंद्रीय बैंक खरीद के कारण इस महीने सोने की कीमतों में लगभग 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एशियाई कारोबार के घंटों में हाजिर चांदी 34.42 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। इसके अलावा, कॉमेक्स चांदी वायदा 0.7 प्रतिशत बढ़कर 35.33 डॉलर प्रति औंस हो गया। कारोबारियों ने कहा कि इन शुल्कों से आर्थिक नतीजों पर बढ़ती अनिश्चितता बाजार में अस्थिरता को और बढ़ा रही है। शुल्कों से मुद्रास्फीति बढ़ने और वैश्विक आर्थिक वृद्धि सुस्त पड़ने की आशंका है। इससे कीमती धातु की मांग मजबूत होगी।

 

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत कितनी बढ़ी है?

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,100 रुपये के उछाल के साथ 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

चांदी की कीमत में कितनी तेजी आई है?

चांदी की कीमत में 1,300 रुपये की तेजी आई और यह 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।

क्या सोने और चांदी की कीमतों में और भी वृद्धि हो सकती है?

हां, विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में हो रही तेजी के चलते सोने और चांदी की कीमतों में और वृद्धि की संभावना बनी रह सकती है।