नई दिल्ली। बीते सप्ताह 24 कैरेट गोल्ड 1762 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। वहीं, चांदी के भाव में 3452 रुपये प्रति किलो का नुकसान दर्ज किया गया। पिछले 30 साल में इस साल गोल्ड का आगाज सबसे खराब रहा। हालत यह है कि सोना अभी अपने ऑल टाइम हाई (56254 रुपये प्रति 10 ग्राम) से 8988 रुपये सस्ता है, जबकि चांदी 7321 रुपये प्रति किलो तक टूट चुकी है।
पढ़ें- आरक्षक के 4000 पदों पर भर्ती.. 12वीं पास के लिए गोल्डन चांस.. बढ़ गई है तारीख
इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है। सोना एक बार फिर से 45,000 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 68 हजार प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे में जो सोना-चांदी में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा। आने वाले समय में सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल सकता है।
पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन में नया रिकॉर्ड, एक दिन में 85.15…
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी ) अनुज गुप्ता ने हिन्दुस्तान को बताया कि फेड द्वारा ब्याज दर बढ़ाने के संकेत का असर सोने-चांदी के भाव पर देखने को मिला है।
पढ़ें- मुझे कुछ नहीं सुनना…ये होना चाहिए…या तो आप कहिए…
आगे भी सोने-चांदी में गिरावट आ सकती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना जल्द ही 1800 डॉलर से औंस के स्तर को छू सकता है। चांदी भी 26 डॉलर से 26.50 डॉलर प्रति औंस आ सकता है।