Gold Price Today: फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है। दिवाली नजदीक है और कल धनतेरस है। ऐसे में कई लोग सोना लेने का मन बना रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। आज गुरूवार को सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल में आज 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 5,983 रुपए प्रति है, जबकि 22 कैरेट सोने के दाम 5,698 रुपए प्रति 1 ग्राम है।
Gold Price Today: गुरुवार को भोपाल के सराफा बाजार में सोने के दाम में गिरावट दर्ज हुई है। बुधवार को राजधानी में 24 कैरेट सोने की कीमत 59,990 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो घटकर आज गुरुवार को 59,830 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। अगर 22 कैरेट सोना देखें तो बुधवार को 22 कैरेट सोना 57,130 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो गुरुवार को 56,980 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
Gold Price Today: चांदी की बात करें तो आज यानी गुरुवार को चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को चांदी 77,500 रुपए प्रति किलो थी, ऐसे में आज चांदी 76,500 रुपए प्रति किलो मिलेगी।
Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 99.9, 23 कैरेट पर 95.8, 22 कैरेट पर 91.6, 21 कैरेट पर 87.5 और 18 कैरेट पर 75.0 ग्राम शुद्धता लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा।
Gold Price Today: 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।
ये भी पढ़ें- Jabalpur News: आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, रेलवे स्टेशन पर डेढ करोड़ रुपए के सोने के जेवर जब्त, जांच जारी
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
एयर इंडिया को अव्वल दर्जे की एयरलाइन बनाने के लिए…
12 hours agoकृषि मंत्री ने बजट से पहले राज्यों के साथ योजनाओं…
12 hours agoपस्त कारोबार के बीच तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित
13 hours ago