इस्लामाबाद: gold rate today आज पूरे देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। आज के दिन सोना चांदी की जमकर खरीददारी होती है। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन सोना चांदी खरीदने से शुभ फलदायी होता है। अगर आप भी सोना चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान में सोना चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है।
gold rate today 24 कैरेट प्रति तोला सोने की कीमत 900 रुपए घटकर 283,400 रुपये पर आ गई, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 284,300 रुपए पर बिकी थी। ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 771 रुपये घटकर 243,741 रुपए से 242,970 रुपए पर आ गई।
जबकि 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 223,430 रुपए से घटकर 222,722 रुपए पर आ गई। प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत क्रमश: 3,350 रुपए और 2,872.08 रुपए पर स्थिर रही। एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2,748 डॉलर से 9 डॉलर घटकर 2,739 डॉलर पर आ गई।