Gold-Silver Price 03 June: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती शुरू होने में महज कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। सात चरणों में हुए मतदान के बाद अब कल यानी 4 जून को मतगणना होने जा रही है। ऐसे में काउंटिंग से पहले सोना-चांदी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी सामने आई है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 03 जून, 2024 को सोना और चांदी सस्ता हुआ है।
आज सोने-चांदी की कीमत
राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71 हजार 405 रुपए है तो वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 88 हजार 950 रुपये है। बता दें कि शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 72 हजार 356 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 71 हजार 405 रुपये पर आ गया है। इसी प्रकार शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं।
मिस्ड कॉल से चेक करें सोने-चांदी का तजा रेट
आप सोने-चांदी की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
खबर निसान होंडा विलय
46 mins ago