Gold Price Today

Gold Price Today: अगर करवाचौथ पर बना रहे है सोना खरीदने का मन, तो देख लें क्या है बाजार में 10 ग्राम का भाव

Gold Price Today करवा चौथ से पहले सोना-चांदी के दाम स्थिर, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव, देखें आपके शहर का हाल

Edited By :  
Modified Date: October 23, 2023 / 08:24 AM IST
,
Published Date: October 23, 2023 8:24 am IST

Gold Price Today: दीपावली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी 23 अक्टूबर सोमवार को को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 57,580 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 60,460 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।

सोने के दाम में स्थिरता

Bhopal gold Price Today: राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी रविवार को (22K Gold) 22 कैरेट सोना 57,580 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, जबकि (24K Gold) 24 कैरेट सोना कल 60,460 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। यानी सोने के दाम में स्थिरता देखने को मिली है।

रायपुर में सोने का भाव

22 कैरेट सोने का भाव- 57,580 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट सोने का भाव- 60,460 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

चांदी के दाम भी स्थिर

Gold Price Today: बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में शनिवार को 78,700 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज सोमवार भी 78,700 के दाम पर बिकेगी।

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा।

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

Gold Price Today: 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

ये भी पढ़ें- Best offer to buy car: कार लेने का बना रहे है मन तो छोड़ दें पैसों की चिंता, अगले साल भरें ईएमआई, ये कंपनी दे रही धांसू ऑफर

ये भी पढ़ें- Bhopal Crime News: अभी तक मासूमों का नहीं मिला कोई सुराग, कन्या भोजन के नाम पर किडनैप हुई बच्चियां

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers