Gold and silver prices rise before Akshaya Tritiya

सोने-चांदी की कीमतों में फिर आई उछाल, इतने रुपए बढ़ गए दोनों के दाम, एक क्लिक में जानें आपके शहर का ताजा भाव

Gold and silver prices rise before Akshaya Tritiya

Edited By :  
Modified Date: April 12, 2023 / 08:54 PM IST
,
Published Date: April 12, 2023 8:25 pm IST

नई दिल्ली : मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 330 रुपये की मजबूती के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 840 रुपये की तेजी के साथ 75,780 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Read More : शालिनी यादव के नाम पर होगा इस कॉलेज का नाम, सीएम भूपेश ने जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष की श्रद्धाजंलि सभा में की घोषणा 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 330 रुपये बढ़कर 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 2,011 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 25.17 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Read More : दशहरे और दीपावली के छुट्टियों का ऐलान, दोनों त्योहारों में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां देखे लिस्ट 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘डॉलर में आई गिरावट के कारण सोने की कीमतों में तेजी रही। ब्याज दर के बारे में आगे के संकेत के लिए निवेशकों की निगाह जारी होने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति आंकड़े आने के बाद हमारी एफओएमसी बैठक के ब्योरे और उसके बाद फेडरल रिजर्व के अधिकारियों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल की टिप्पणियों पर भी नजर होगी।’’