गोयनका ने मेवरिक मीडिया में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की |

गोयनका ने मेवरिक मीडिया में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की

गोयनका ने मेवरिक मीडिया में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की

:   Modified Date:  June 24, 2024 / 07:49 PM IST, Published Date : June 24, 2024/7:49 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) जी एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत गोयनका ने निजी हैसियत से मेवरिक मीडिया में बहुलांश हिस्सेदारी ली है। इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

विस्तार एंटरटेनमेंट प्रवर्तित मेवरिक मीडिया का ध्यान देशभर में बड़े ‘सिंगल स्क्रीन’ वाले सिनेमाघर पर है।

गोयनका के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘गोयनका ने निजी हैसियत से यह निवेश किया है, ताकि देशभर में सिनेमा दर्शकों और प्रशंसकों के लिए सिंगल स्क्रीन अनुभव को पुनर्जीवित और समृद्ध किया जा सके।’’

उन्होंने कहा कि इसका ‘‘उस कंपनी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिसका वह नेतृत्व करते हैं।’’

बयान में कहा गया है कि इस निवेश से मेवरिक मीडिया को देशभर में कम स्क्रीन वाले बाजारों की संभावनाओं के उपयोग में मदद मिलेगी। इसके लिए वह मझोले (टियर टू) और छोटे (टियर थ्री) शहरों में ‘सिंगल स्क्रीन’ वाले सिनेमाघर बना सकेंगे।

इस बारे में गोयनका ने कहा कि कई टियर टू और थ्री शहरों में ‘सिंगल स्क्रीन’ सिनेमाघरों की संभावनाएं बहुत अधिक हैं और इस बुनियादी ढांचे को पुनर्जीवित करना जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कदम देश के प्रमुख विकासशील बाजारों में सिनेमा प्रदर्शन संचालकों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी अवसर उपलब्ध कराएगा।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)