गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध ऋण दूसरी तिमाही में बढ़कर 7,572 करोड़ रुपये पर |

गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध ऋण दूसरी तिमाही में बढ़कर 7,572 करोड़ रुपये पर

गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध ऋण दूसरी तिमाही में बढ़कर 7,572 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 06:06 PM IST
,
Published Date: November 10, 2024 6:06 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध ऋण चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 7,572 करोड़ रुपये हो गया। भविष्य के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण पर ध्यान केंद्रित करने से कंपनी का वित्तपोषण बढ़ा है।

कंपनी की तरफ से जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के नतीजों में यह सूचना दी गई है। अप्रैल-जून तिमाही के अंत में इसका शुद्ध ऋण 7,432 करोड़ रुपये था।

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी डेवलपरों में से एक है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु में इसकी प्रमुख उपस्थिति है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने प्रतिभूतियों के निर्गम के जरिए 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है। बोर्ड ने पिछले महीने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यह कोष इक्विटी शेयर, डिबेंचर, वरीय शेयर और अन्य पात्र प्रतिभूतियों सहित प्रतिभूतियों के निर्गम के जरिए जुटाए जाएंगे।

वित्तपोषण एक या अधिक चरणों में सार्वजनिक और/या निजी पेशकशों के जरिये किया जा सकता है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज सक्रिय रूप से भूमि खरीद रही है और भावी परियोजनाओं के विकास के लिए भूमि मालिकों के साथ साझेदारी भी कर रही है।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री बुकिंग 84 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 22,527 करोड़ रुपये हो गई, जो रियल्टी फर्मों में सबसे अधिक है। इसने चालू वित्त वर्ष के लिए 27,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है।

भाषा प्रेम

प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers