नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। कंपनी ने निवेशकों को इक्विटी शेयर बेचने के इरादे से बुधवार को अपना क्यूआईपी जारी किया।
गोदरेज समूह की रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक मंडल ने वृद्धि योजना के वित्तपोषण के लिए पिछले महीने 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि क्यूआईपी आवंटन समिति ने 27 नवंबर, 2024 को यह निर्गम खोलने के लिए अधिकृत किया। इसके लिए 2,727.44 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की आधार कीमत तय की गई है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में शामिल है। इसकी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु में मजबूत उपस्थिति है और इसने हाल ही में हैदराबाद बाजार में प्रवेश किया है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)