नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह अगले तीन से पांच साल में नए डिजिटल समाधान और प्रौद्योगिकी मंचों में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। समूह ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस समूह में गोदरेज एंड बॉयस और उसकी सहयोगी कंपनियां शामिल हैं। यह समूह वैमानिकी और विमानन से लेकर रक्षा, फर्नीचर और आईटी सॉफ्टवेयर जैसे कई क्षेत्रों में कार्यरत है।
गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप (जीईजी) की कार्यकारी निदेशक न्यारिका होलकर ने कहा, ‘‘हमारा उपभोक्ता आधार 1.1 अरब से अधिक है। हम अपने ग्राहकों के साथ संपर्क को नए सिरे से परिभाषित करने को प्रतिबद्ध हैं। समूह का उद्देश्य उपभोक्ताओं के अनुभव को और बेहतर बनाना है और इसके लिए हम एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बना रहे हैं, जो ग्राहकों के साथ हमारे रिश्तों को और मजबूत बनाए।’’
समूह ने कहा कि अपने व्यवसायों में ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी अगले तीन से पांच साल में नए डिजिटल समाधान और प्रौद्योगिकी मंचों में 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी।
भाषा योगेश अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)