गोदरेज ने कोलकाता में 53 एकड़ जमीन खरीदी |

गोदरेज ने कोलकाता में 53 एकड़ जमीन खरीदी

गोदरेज ने कोलकाता में 53 एकड़ जमीन खरीदी

Edited By :  
Modified Date: November 20, 2024 / 10:23 AM IST
,
Published Date: November 20, 2024 10:23 am IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने एक परियोजना के निर्माण के लिए कोलकाता में 53 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है, जिसकी राजस्व क्षमता करीब 500 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने कोलकाता के जोका में करीब 53 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा, ‘‘ प्रस्तावित परियोजना में 13 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र की विकास क्षमता होने का अनुमान है, जिसमें मुख्य रूप से आवासीय प्लॉट का विकास शामिल है। इसकी अनुमानित राजस्व क्षमता 500 करोड़ रुपये है।’’

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कहा, ‘‘ यह भूमि अधिग्रहण भारत के प्रमुख शहरों में हमारी उपस्थिति को गहरा करने की हमारी रणनीति के अनुकूल है। हमारा लक्ष्य जोका में एक उत्कृष्ट प्लॉट विकास परियोजना का निर्माण करना है…’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)