गोदावरी बायोरिफाइनरीज के शेयर की बाजार में निराशाजनक शुरुआत |

गोदावरी बायोरिफाइनरीज के शेयर की बाजार में निराशाजनक शुरुआत

गोदावरी बायोरिफाइनरीज के शेयर की बाजार में निराशाजनक शुरुआत

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 11:22 AM IST, Published Date : October 30, 2024/11:22 am IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) एथनॉल तथा जैव-आधारित रसायन बनाने वाली गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड के शेयर ने बुधवार को बाजार में निराशाजनक शुरुआत की। कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 352 रुपय से 12.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 11.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 310.55 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 12.48 प्रतिशत फिसलकर 308.05 रुपये पर आ गया।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 12.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 308 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,750.47 करोड़ रुपये रहा।

गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 1.83 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 555 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 334-352 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

महाराष्ट्र स्थित गोदावरी बायोरिफाइनरीज भारत में एथनॉल आधारित रसायनों के प्रमुख उत्पादकों में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)