गोवा पर्यटन विकास निगम ने राज्य सरकार को दिया 45 लाख रुपये का लाभांश |

गोवा पर्यटन विकास निगम ने राज्य सरकार को दिया 45 लाख रुपये का लाभांश

गोवा पर्यटन विकास निगम ने राज्य सरकार को दिया 45 लाख रुपये का लाभांश

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 02:05 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 2:05 pm IST

पणजी, 15 जनवरी (भाषा) सार्वजिक क्षेत्र की गोवा पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (जीटीडीसी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य सरकार को 45 लाख रुपये का लाभांश दिया है।

जीटीडीसी के चेयरमैन गणेश गांवकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को लाभांश का चेक सौंपा। इस मौके पर पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

गांवकर ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि जीटीडीसी लगातार दो वर्षों से सरकार को लाभांश दे रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह राज्य की पहलों का समर्थन करने तथा गोवा में पर्यटन के सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए जीटीडीसी के निरंतर प्रयासों को दर्शाता है।’’

जीटीडीसी के प्रबंध निदेशक कुलदीप अरोलकर ने इस उपलब्धि का श्रेय चेयरमैन और निदेशक मंडल की दूरदर्शिता को दिया।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers