नयी दिल्ली: Go First flight will be closed till May 26 समस्या में फंसी विमानन कंपनी गो फर्स्ट 26 मई तक उड़ानों का परिचालन नहीं करेगी। हालांकि कंपनी ने बुधवार को उम्मीद जताई कि वह जल्दी ही बुकिंग बहाल करेगी।
Go First flight will be closed till May 26 दिवाला समाधान कार्यवाही से गुजर रही गो फर्स्ट ने तीन मई से उड़ानों का संचालन निलंबित कर रखा है। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कंपनी को अगले आदेश तक बुकिंग रोकने का निर्देश दिया है।
गो फर्स्ट ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि परिचालन संबंधी कारणों से 26 मई, 2023 तक की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। कंपनी ने कहा, “जल्द ही बुक की गई टिकट का पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं, कंपनी ने तत्काल समाधान और परिचालन की बहाली के लिए आवेदन दायर किया है। हम जल्दी ही बुकिंग बहाल करने में सक्षम होंगे।”
भारत में परिवहन के अवसर बहुत बड़े हैं, अभी तक…
3 hours agoगुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर, मुद्रा व जिंस…
3 hours ago