जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए, नए निर्गम से 825 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य |

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए, नए निर्गम से 825 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए, नए निर्गम से 825 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2024 / 03:41 PM IST
,
Published Date: December 15, 2024 3:41 pm IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।

शनिवार को दाखिल दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 825 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 97 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

ओएफएस में शरद खंडेलवाल और विधि शरद खंडेलवाल द्वारा 35,000-35,000 शेयरों की बिक्री तथा एमिएबल इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा 96.30 लाख शेयरों की बिक्री शामिल है।

नए निर्गम से प्राप्त 320 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज भुगतान के लिए, 260 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिए तथा शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स पुराने लैपटॉप और डेस्कटॉप को ठीक कर नया बनाने के कारोबार में है। यह इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है। इसकी भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में महत्वपूर्ण उपस्थिति है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)