जीएनएफसी, आईएनईओएस भारत में 50:50 हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम बनाएंगी |

जीएनएफसी, आईएनईओएस भारत में 50:50 हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम बनाएंगी

जीएनएफसी, आईएनईओएस भारत में 50:50 हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम बनाएंगी

:   Modified Date:  November 20, 2024 / 07:41 PM IST, Published Date : November 20, 2024/7:41 pm IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) सरकारी कंपनी गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (जीएनएफसी) ने बुधवार को कहा कि वह भारत में विश्व स्तरीय एसिटिक एसिड सुविधा केन्द्र बनाने और संचालित करने के लिए ब्रिटेन की आईएनईओएस एसिटाइल्स इंटरनेशनल के साथ बराबर हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम बनाएगी।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि संयुक्त उद्यम, संयंत्र के संचालन की देखरेख करेगा और इसमें उत्पादित एसिटिक एसिड के घरेलू वितरण के लिए विपणन प्रयासों का समन्वय करेगा।

कंपनी ने कहा कि 20 नवंबर को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन में निदेशक मंडल में समान प्रतिनिधित्व और नई इकाई में समान सदस्यता अधिकार प्रदान किए गए हैं।

बाद में एक औपचारिक संयुक्त उद्यम समझौते को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

आईएनईओएस एक प्रमुख वैश्विक एसिटाइल उत्पादक कंपनी है जो तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करेगी, जबकि जीएनएफसी, स्थानीय बाजार ज्ञान और भारत के रासायनिक क्षेत्र में उपस्थिति स्थापित करेगी।

यह उद्यम भारत की रासायनिक विनिर्माण क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है क्योंकि देश घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना चाहता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)