नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) वैश्विक सौर क्षेत्र में कंपनी वित्त पोषण 2022 में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत घटकर 24.1 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। मेरकॉम कैपिटल की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
कॉरपोरेट वित्त पोषण में उद्यम पूंजी और निजी इक्विटी (वीसी और पीई), बॉन्ड के जरिये वित्तपोषण और सार्वजनिक वित्तपोषण शामिल हैं।
वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा सलाहकार कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ”2022 में कुल कॉरपोरेट वित्त पोषण (पहले नौ महीने) 24.1 अरब डॉलर था, जो 2021 की इसी अवधि के 27.8 अरब डॉलर के मुकाबले 13 प्रतिशत कम है।”
उद्यम पूंजी वित्त पोषण 2022 के दौरान सालाना आधार पर 56 प्रतिशत बढ़कर सात अरब डॉलर हो गया, जो 2021 में 4.5 अरब डॉलर था।
भारत में सौर मॉड्यूल विनिर्माता वारी एनर्जी ने 12.26 करोड़ डॉलर और सौर स्टार्टअप सोलरस्क्वारयर ने एलिवेशन कैपिटल ने 1.2 करोड़ डॉलर जुटाए।
बॉन्ड के जरिये वित्तपोषण 2022 में 12 अरब डॉलर था। इसमें 2021 के मुकाबले 24 प्रतिशत गिरावट हुई। इसी तरह 2022 में वैश्विक सार्वजनिक वित्तपोषण 2021 के मुकाबले 32 प्रतिशत घटकर 5.1 अरब डॉलर रहा। वर्ष 2022 में कुल 128 विलय और अधिग्रहण सौदे हुए।
रिपोर्ट में कहा गया कि यूक्रेन-रूस युद्ध ने दुनिया भर में सौर ऊर्जा की मांग को तेज कर दिया है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)