नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) वैश्विक स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा निवेश 2018 के 2,400 अरब अमेरिकी डॉलर से 29 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 3,100 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने एक बयान में कहा कि विश्व निवेश रिपोर्ट के अनुसार, नवीकरणीय ऊर्जा निवेश में सौर खंड सबसे आगे है। कुल निवेश में इसकी 59 प्रतिशत हिस्सेदारी है और इसमें एशिया प्रशांत क्षेत्र (एपीएसी) शीर्ष पर है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ताजा रिपोर्ट टिकाऊ ऊर्जा की ओर वैश्विक बदलाव को दर्शाती है, जिसमें ऊर्जा निवेश 2018 में 2,400 अरब डॉलर से बढ़कर 2024 तक 3,100 अरब डॉलर हो गया है।”
रिपोर्ट को एमएनआरई मंत्री और आईएसए अध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की बैठक में जारी किया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सेबी के आदेश के बाद एम्बैसी रीट के सीईओ मैया…
25 mins ago