नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी सीएलएसए ने भारतीय शेयर बाजारों से निकलकर चीन में निवेश करने के अपने शुरुआती रणनीतिक बदलाव को पलट दिया है।
ब्रोकरेज घराने ने चीन में निवेश घटाते हुए भारत में निवेश बढ़ाने का फैसला किया है।
सीएलएसए ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद चीनी बाजारों के सामने चुनौतियां आ सकती हैं, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।
ब्रोकरेज ने कहा कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में व्यापार युद्ध बढ़ सकता है, जबकि इस समय चीन की वृद्धि में निर्यात की हिस्सेदारी सबसे अधिक है।
सीएलएसए ने अक्टूबर की शुरुआत में भारत में अपना निवेश कुछ कम करने हुए, चीन में निवेश बढ़ाया था। ब्रोकरेज ने कहा कि अब वह इस प्रक्रिया को उलट रहा है, यानी भारत में निवेश फिर से बढ़ाने जा रहा है।
भाषा अजय पाण्डेय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अगले साल के लिए अपनी उम्मीदों को कुछ कम करें…
4 hours ago