नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम के पहले दिन 2.78 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, 1,50,18,279 शेयरों की पेशकश पर पहले दिन 4,17,79,260 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 86 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि खुदरा निवेशक खंड को 5.17 गुना अभिदान मिला।
आईपीओ के तहत 1,060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं जबकि प्रवर्तकों के 63 लाख इक्विटी शेयरों को बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत बेचा जा रहा है।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 695-720 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 454 करोड़ रुपये जुटाए थे।
मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,513.6 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। कंपनी के शेयरों को बीएसई तथा एनएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा।
भाषा अजय अजय मनोहर
मनोहर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)