नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) सौर ऊर्जा चालित कृषि जल पंप प्रणाली प्रदाता जीके एनर्जी लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का प्रस्तावित आईपीओ 500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 84 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
कंपनी की योजना आईपीओ पूर्व निर्गम में 100 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके सफल होने पर प्रस्तावित आईपीओ को आकार घट सकता है।
सेबी के समक्ष दस्तावेज शुक्रवार को दाखिल किए गए। इसके अनुसार आईपीओ से हासिल 422.46 करोड़ रुपये का इस्तेमाल दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा। शेष राशि को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा।
जीके एनर्जी लिमिटेड सौर ऊर्जा चालित कृषि जल पंप प्रणालियों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद व उसे चालू कराने से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)