रत्न-आभूषण निर्यात दिसंबर में 10.29 प्रतिशत घटकर 196.8 करोड़ डॉलर पर: जीजेईपीसी |

रत्न-आभूषण निर्यात दिसंबर में 10.29 प्रतिशत घटकर 196.8 करोड़ डॉलर पर: जीजेईपीसी

रत्न-आभूषण निर्यात दिसंबर में 10.29 प्रतिशत घटकर 196.8 करोड़ डॉलर पर: जीजेईपीसी

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 05:40 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 5:40 pm IST

मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) वैश्विक स्तर पर तनाव और चीन में मांग में कमी के कारण दिसंबर 2024 में रत्न एवं आभूषण का कुल निर्यात सालाना आधार पर 10.29 प्रतिशत घटकर 196.79 करोड़ डॉलर (16,719.460 करोड़ रुपये) रहा।

उद्योग के शीर्ष निकाय रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2023 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 2,19.38 करोड़ अमेरिकी डॉलर (18,269.7 करोड़ रुपये) रहा था।

जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ वैश्विक स्तर पर जारी तनाव से मांग प्रभावित हो रही है। चीन सहित प्रमुख निर्यात गंतव्यों में मांग में कमी से भी निर्यात प्रभावित हुआ है।’’

दिसंबर में तराशे एवं पॉलिश किए गए हीरों (सीपीडी) का कुल निर्यात 10.36 प्रतिशत घटकर 77.31 करोड़ अमेरिकी डॉलर (6,569.7 करोड़ रुपये) रहा, जबकि 2023 की इसी अवधि में यह 86.248 करोड़ डॉलर (7,182.53 करोड़ रुपये) था।

जीजेईपीसी के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, पॉलिश किए गए प्रयोगशाली में बनाए गए हीरों का निर्यात सालाना आधार पर 8.351 करोड़ डॉलर (695.48 करोड़ रुपये) के मुकाबले 5.48 प्रतिशत घटकर 7.893 करोड़ डॉलर (670.77 करोड़ रुपये में) रह गया।

सोने के आभूषणों का कुल निर्यात भी दिसंबर 2024 में 3.56 प्रतिशत घटकर 86.803 करोड़ अमेरिकी डॉलर (7,374.41 करोड़ रुपये) रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 90.011 करोड़ डॉलर (7,496.27 करोड़ रुपये) था।

भाषा निहारिका रमण

रमण

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers