नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 14.24 प्रतिशत घटकर 498.31 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का लाभ देश में मांग में कमी और पामतेल की कीमतों में उछाल से प्रभावित हुआ है।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 581.06 करोड़ रुपये का कर पश्चात मुनाफा (पीएटी) अर्जित किया था।
समीक्षाधीन तिमाही में एकीकृत परिचालन राजस्व 3,768.43 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,659.64 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में उसका कुल व्यय 3,164.09 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 2,939.39 करोड़ रुपये था।
जीसीपीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुधीर सीतापति ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में भारत में मांग की स्थिति में अस्थायी रूप से उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जिसका कारण शहरी खपत में कमी है।’’
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर पांच रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)