गौर ग्रुप नोएडा में वाणिज्यिक परियोजना के लिए 4,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा |

गौर ग्रुप नोएडा में वाणिज्यिक परियोजना के लिए 4,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा

गौर ग्रुप नोएडा में वाणिज्यिक परियोजना के लिए 4,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा

:   Modified Date:  October 13, 2024 / 01:35 PM IST, Published Date : October 13, 2024/1:35 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गौर ग्रुप नोएडा में 17 एकड़ की वाणिज्यिक परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

गौर ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मनोज गौर ने कहा कि यह किराये की संपत्ति बनाने की रणनीति का हिस्सा है। कंपनी आगामी ग्रेड-ए परियोजना में 50 लाख वर्ग फुट वाणिज्यिक क्षेत्र विकसित करेगी।

गौर ने कहा, “हम नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी व्यावसायिक परियोजना विकसित करने की योजना बना रहे हैं। कुल क्षेत्रफल लगभग 50 लाख वर्ग फुट होगा, जिसमें से 25 लाख वर्ग फुट खुदरा, 20 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल और 300 से अधिक कमरों वाला एक होटल होगा।”

उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी वार्षिक किराये की आय को बढ़ाने के लिए इस परियोजना को पट्टा मॉडल पर विकसित करेगी। कंपनी की इस मद में आय वर्तमान में 125 करोड़ रुपये से अधिक है।

निवेश के बारे में पूछे जाने पर गौर ने कहा कि यह लगभग 4,000 करोड़ रुपये होगा।

कंपनी ने मार्च, 2024 से पहले इस परियोजना का निर्माण शुरू करने का लक्ष्य रखा है।

गौर ने कहा कि कंपनी आंतरिक स्रोतों और बैंक कर्जों के माध्यम से मौजूदा और आगामी परियोजनाओं में निवेश करेगी।

उन्होंने कहा, “हमारी बिक्री प्राप्तियां 4,000 करोड़ रुपये से अधिक हैं और चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह संख्या 5,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएंगी।”

गौड़ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाजार में आवास की मांग को लेकर काफी आशान्वित हैं। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में कंपनी की 3,100 करोड़ रुपये की नयी लक्जरी आवास परियोजना सिर्फ तीन दिनों में बिक गई।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)