Gas Connection Price: मात्र 51 रुपए जमा करके ले सकते हैं गैस कनेक्शन, आज से शुरू हो रही खास योजना, जानिए पूरी डिटेल | New Gas Connection is Available on Only 51 Rs Deposit

Gas Connection Price: मात्र 51 रुपए जमा करके ले सकते हैं गैस कनेक्शन, आज से शुरू हो रही खास योजना, जानिए पूरी डिटेल

Gas Connection Price: मात्र 51 रुपए जमा करके ले सकते हैं गैस कनेक्शन, आज से शुरू हो रही खास योजना, जानिए पूरी डिटेल

Edited By :   Modified Date:  December 16, 2023 / 01:26 PM IST, Published Date : December 16, 2023/1:26 pm IST

लखनऊ: Gas Connection Price देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए मोदी सरकार उज्ज्वला योजना चला रही है ताकि हर घर की महिला गैस में खाना पका सके। इस योजना से देश की करोड़ों महिलाएं लाभान्वित हो रही है। वहीं, अब शहरी क्षेत्र की जनता को को लाभ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ऐसी योजना ला रही है जिसके तहत 51 रुपए महीने की किस्त में गैस कनेक्शन ले सकेंगे। आज ही इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा।

Read More: Ayodhya Ram Mandir Latest Update : अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी..! इस दिन से चलेंगी 1000 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें निर्धारित रूट

Gas Connection Price मिली जानकारी के अनुसार बहुमंजिला इमारत में रहने वाले लोगों के लिए योगी सरकार की ओर से शुरू की गई पीएनजी कनेक्शन का आज विस्तार होने वाला है। इस योजना के तहत तीन माह तक चलेगी यह नई योजना योजना में एक साथ 6000 रुपए जमा कर भी लिया जाता था। बाद में ये पैसा वापस कर दिया जाता था।

Read More: MP New Traffic Rules: अब इमरजेंसी वाहनों का रास्ता रोकना पड़ेगा महंगा, जानें बिना हेलमेट कितना का कटेगा चालान

जेपी सिंह ने बताया कि हर उपभोक्ता की समस्या प्राथमिकता पर हल होंगी। वहीं जो नए 51 हजार आवेदक हैं, उन्हें भी एक निर्धारित अवधि में पीएनजी कनेक्शन देने का काम कंपनी करेगी। कंपनी के निदेशक ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अगर उन्हें बिलिंग से जुड़ी कोई समस्या है तो उपभोक्ता customercare.lko@gglonline.net पर अपनी समस्या भेज सकता है। यहां भी सुनवाई न हो तो उपभोक्ता mdcell@gglonline.net पर मेल कर सकता है।

Read More: Telangana Opposition Leader: नेता प्रतिपक्ष के नाम पर लगी मुहर, सदन में ये दिग्गज निभाएंगे विपक्ष के नेता की भूमिका

इसके अलावा कंपनी के टोल फ्री नंबर 6390905003 पर नए कनेक्शन व सेवाओं से जुड़ी शिकायत कर सकता है। वहीं आकस्मिक सेवा, गैस लीकेज जैसी समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर 6390905008 पर संपर्क कर सकते हैं। कंपनी ने 31 मार्च 2022 तक बिल पर कोई ब्याज नहीं ले रही है। यही नहीं अगर बिल ज्यादा आता है तो उपभोक्ता उसे दो किस्तों में जमा कर सकता है।

Read More: Narmadapuram News : पथराव करना पड़ गया महंगा..! पक्के निर्माण पर प्रशासन की टीम ने चला दिया बुलडोजर, जानें क्या है पूरा माजरा

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp