नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पहले दिन मंगलवार को 1.91 गुना अभिदान मिल गया।
एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 1,99,04,862 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,80,15,666 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए निर्धारित हिस्से को 3.43 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 1.10 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को मात्र दो प्रतिशत अभिदान मिला।
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने अपने 264 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
शुरुआती शेयर बिक्री 10 अक्टूबर को समाप्त होगी।
आईपीओ में 1.83 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और प्रवर्तक पीकेएच वेंचर्स द्वारा 95 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
कंपनी के शेयरों को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जीएसटी परिषद ने बीमा पर कर कटौती का फैसला टाला
2 hours ago