नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने 264 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उसका आईपीओ आठ अक्टूबर को खुलेगा और 10 अक्टूबर को बंद होगा।
आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, निर्गम 1.83 करोड़ के ताजा शेयर और प्रवर्तक पीकेएच वेंचर्स द्वारा 95 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इससे उच्च दायरे के तहत आईपीओ की कीमत 264 करोड़ रुपये बैठती है।
कंपनी इस नए निर्गम से हासिल 100 करोड़ रुपये तक की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजीगत आवश्यकताओं के लिए करेगी। शेष राशि का इस्तेताल विलय व अधिग्रहण सहित सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)