नई दिल्लीः ganna ka samarthan mulya केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर किसानों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत देते हुए FRP में 315 रुपए की बढ़ोतरी की है। यह फैसला आज हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में लिया गया है, जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है।
Read More: अब डेढ़ लाख नहीं इतने 5 लाख रुपए तक का करा सकते है मुफ्त इलाज, ये वाध्यता हुई खत्म
ganna ka samarthan mulya सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता कर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में गन्ने की एफआरपी बढ़ाने का फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गन्ने की एफआरपी 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई गई है। गन्ने की एफआरपी बढ़कर अब 315 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। इससे देश के पांच करोड़ किसानों को फायदा होगा। साथ ही इससे शुगर मिल में काम करने वाले पांच लाख कर्मचारियों को भी फायदा होगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा से ही अन्नदाता के साथ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि और किसानों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा, गन्ने का एफआरपी 2014-15 सीजन में 210 रुपये प्रति क्विंटल थी, अब 2023-24 सीजन के लिए इसे बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
एफआरपी वह न्यूनतम मूल्य है, जिस मूल्य पर चीनी मिलों को किसानों से गन्ना खरीदना होता है। केंद्र सरकार का कहना है कि एफआरपी बढ़ने से करोड़ों किसानों को इसका फायदा होगा। नई एफआरपी वर्ष 2023-24 के अक्टूबर महीने से शुरू होगा।
#WATCH | Delhi: The cabinet has approved the highest ever Fair and Remunerative Price of Rs.315/qtl for Sugarcane Farmers for sugar season 2023-24. The decision to benefit 5 crore sugarcane farmers and their dependents, as well as 5 lakh workers employed in the sugar mills and… pic.twitter.com/mW5RgQZIl9
— ANI (@ANI) June 28, 2023