नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. ने 5.2 लाख टन तक सालाना तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) खरीदने के लिए अबू धाबी की एडनॉक गैस के साथ समझौता किया है। दस साल के इस समझौते के तहत गैस खरीद 2026 से शुरू होगी।
यह किसी भारतीय खरीदार की एडनॉक गैस के साथ पहला बिक्री और खरीद समझौता है।
गेल ने बयान में कहा, ‘‘एलएनजी की आपूर्ति एडनॉक गैस की दैस आइलैंड प्राकृतिक गैस इकाई से की जाएगी। यह आपूर्ति सालाना छह कार्गो के जरिये की जाएगी। इस इकाई की एलएनजी प्रसंस्करण क्षमता 60 लाख टन सालाना है…।’’
गेल के निदेशक (विपणन) संजय कुमार ने कहा, ‘‘देश में विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एलएनजी की मांग में तेजी देखी जा रही है। गेल इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आने वाले वर्षों में अपने एलएनजी पोर्टफोलियो को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने की योजना बना रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ एडनॉक गैस के साथ यह समझौता इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है…।’’
भाषा रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)