नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 2,689.67 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि गैस संचरण (ट्रांसमिशन) कारोबार से आय बढ़ने और पेट्रोरसायन कारोबार में सुधार से कंपनी के विपणन मार्जिन में आई गिरावट की भरपाई हो गई।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,442.18 करोड़ रुपये रहा था।
भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय सितंबर तिमाही में 33,981.33 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही है।
गेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में पेट्रोरसायन खंड के यथोचित लाभप्रद रहने की उम्मीद है।
कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान मुख्य रूप से पाइपलाइन और पेट्रोरसायन पर 1,885 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया, जिससे 30 सितंबर तक कुल पूंजीगत व्यय 3,544 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर हिंदुस्तान जिंक विनिवेश
32 mins ago